IPL 2025 - जानिए नया क्या है
खेल का जलवा, मस्ती का रंग होगा,
छक्कों की बारिश, चौकों का संग होगा!
बैट-बॉल का धमाल, एक्शन कमाल होगा,
IPL 2025 में क्रिकेट बेमिसाल होगा!
तो तैयार हो जाइए IPL 2025 के लिए, क्योंकि इस बार लीग में कुछ ऐसे ट्विस्ट हैं जो
पहले IPL इतिहास में
आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे।
आइये आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अठारहें सीजन में क्या - क्या नया होने जा रहा है।
खिलाड़ियों की जेब गरम: ₹7.5 लाख प्रति मैच
खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है! IPL इतिहास में
पहली बार प्लेयर्स को सैलरी के अलावा मैच फीस मिलने जा रही है। BCCI... क्रिकेटर्स को
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल के इतिहास में पहली बार मैच फीस देने जा रहा
है। भारतीयों के साथ विदेशी प्लेयर्स को भी मैच खेलने की फीस दी जाएगी।
हर खेलने वाले प्लेयर को चाहे वो इम्पैक्ट प्लेयर ही क्यों न हो प्रति
मैच ₹7.5 लाख रुपये
मिलेंगे, वो भी नीलामी
की कीमत से अलग। ये तो वही बात है कि "खेलो भी, कमाओ भी, और मज़े
लूटो!" इतनी मोटी रकम से खिलाड़ियों का जोश तो सातवें आसमान पर होगा। मैदान
पर चौके-छक्के लगाने का मोटिवेशन भी डबल होगा।
नियमों में ट्विस्ट: ICC का दबदबा
अब एक और बड़ा धमाका! IPL ने अपनी पुरानी आचार संहिता को "टाटा-बाय-बाय" कह दिया और ICC की आचार संहिता को अपना लिया। पहले तो IPL का अपना अलग नियम-कानून था, लेकिन अब ये ICC के नियमों हिसाब से खेलेंग, जैसे T20 इंटरनेशनल में होता है। ये तो वही बात हुई "बढ़ता कद, इंटरनेशनल दायरा,!" बड़ी लीग में अब होगी बड़ी बातें। खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ियों के लिए ये नया रोमांच होगा। जैसा कि कहते हैं, "नए नियम, नई बाज़ी!"