IPL 2025 - जानिए नया क्या है
खेल का जलवा, मस्ती का रंग होगा,
छक्कों की बारिश, चौकों का संग होगा!
बैट-बॉल का धमाल, एक्शन कमाल होगा,
IPL 2025 में क्रिकेट बेमिसाल होगा!
तो तैयार हो जाइए IPL 2025 के लिए, क्योंकि इस बार लीग में कुछ ऐसे ट्विस्ट हैं जो
पहले IPL इतिहास में
आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे।
आइये आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अठारहें सीजन में
क्या - क्या नया होने जा रहा है।
खिलाड़ियों की जेब गरम: ₹7.5 लाख प्रति मैच
खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है! IPL इतिहास में
पहली बार प्लेयर्स को सैलरी के अलावा मैच फीस मिलने जा रही है। BCCI... क्रिकेटर्स को
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल के इतिहास में पहली बार मैच फीस देने जा रहा
है। भारतीयों के साथ विदेशी प्लेयर्स को भी मैच खेलने की फीस दी जाएगी।
हर खेलने वाले प्लेयर को चाहे वो इम्पैक्ट प्लेयर ही क्यों न हो प्रति
मैच ₹7.5 लाख रुपये
मिलेंगे, वो भी नीलामी
की कीमत से अलग। ये तो वही बात है कि "खेलो भी, कमाओ भी, और मज़े
लूटो!" इतनी मोटी रकम से खिलाड़ियों का जोश तो सातवें आसमान पर होगा। मैदान
पर चौके-छक्के लगाने का मोटिवेशन भी डबल होगा।
नियमों में ट्विस्ट: ICC का दबदबा
अब एक और बड़ा
धमाका! IPL ने अपनी पुरानी
आचार संहिता को "टाटा-बाय-बाय" कह दिया और ICC की आचार संहिता
को अपना लिया। पहले तो IPL का अपना अलग नियम-कानून था, लेकिन अब ये ICC के नियमों हिसाब
से खेलेंग, जैसे T20 इंटरनेशनल में
होता है। ये तो वही बात हुई "बढ़ता कद,
इंटरनेशनल दायरा,!" बड़ी लीग
में अब होगी बड़ी बातें। खिलाड़ियों और
फ्रेंचाइज़ियों के लिए ये नया रोमांच होगा। जैसा कि कहते हैं, "नए नियम, नई
बाज़ी!"
एक मैच तीन 3 गेंद
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले बीसीसीआई ने एक और चौकाने वाला फैसला
लिया है जो वर्ल्ड क्रिकेट की नींद उड़ाने वाला है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल 2025 के डे-नाइट मैच
3 गेंदों से खेले
जाएंगे. मुंबई में हुई कैप्टन मीट में पता चला है कि आईपीएल में एक नया नियम आया
है जिसके तहत पहली पारी में एक नई गेंद इस्तेमाल होगी। वहीं दूसरी पारी में चेज़
करने वाली टीम को 2
नई गेंद खेलने को मिलेंगी।
इस नियम को लाने की वजह रात के मैचों में पड़ने वाली ओस (यानी dew) फैक्टर को कम
करना है. ओस की वजह से गेंद फिसलन भरी हो
जाती है, जिससे
गेंदबाजों को परेशानी होती है और टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलता है।
सवाल ये है कि दूसरी पारी में स्कोर बचा रही टीम को बिल्कुल नई गेंद
मिलेगी या सेमी न्यू गेंद मिलेगी? अभी इस नियम की पूरी परतें खुलनी बाकी हैं।
सलाइवा से बैन हटा
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले एक और बड़ा फैसला लिया है... इस बार गेंदबाज
सलाइवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. सलाइवा का इस्तेमाल कोविड-19 के बाद से बैन था.
ये इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बैन ही है लेकिन बीसीसीआई ने इसे मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इसका असर आपको दिख सकता है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम 2027 तक जारी रहेगा
नये धमाके नये धमाकों के बीच पुरानी रिवायतों को भी एक्सटेंशन मिल गया है ..इम्पैक्ट प्लेयर नियम को कम से कम 2027 तक बढ़ा दिया
गया है.. जिससे टीमें
मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं, जो खेल की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यानी कोच के हाथ में
रहेगी मास्टर चाबी, अगर कोई खिलाड़ी मैदान में फेल हो गया? तो बेंच से
तुरुप का इक्का लाओ और बाजी पलट दो!
5 टीमों के
कप्तान बदले
अब बात करते हैं नये कप्तानों की । इस बार 5 टीमें नए
कप्तान के साथ उतर रही हैं। 31 साल के अक्षर इस बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे। अक्षर
पटेल को दिल्ली ने करीब पौने सत्रह करोड़ में रिटेन किया। लेफ्ट आर्म
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर दिल्ली के साथ 2019 से जुड़े हैं।
अजिंक्य रहाणे ने IPL के 25 मैचों में कप्तानी की है। वे KKR के नौवें
कप्तान होंगे। पिछले सीजन श्रेयस अय्यर कोलकाता के कप्तान थे। रहाणे टीम इंडिया और
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का नेतृत्व भी कर चुके हैं। उन्होंने मुंबई को पिछले साल
सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जिताई। 36 साल के रहाणे मौजूदा सीजन के सबसे उम्रदराज
कप्तान भी हैं।
ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे कप्तान है। लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में उन्हें
अपने साथ जोड़ा है। 2021
से 2024
तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 43 में से 23 में जीत दर्ज
की थी।
श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता को चैंपियन बनाया था । 30 साल के श्रेयस
अय्यर पंजाब किंग्स के 17वें कप्तान हैं। उन्होंने IPL के 70 मैचों में कप्तानी की और 38 में टीम को जीत
दिलाई।
17 साल से इ सल्ला कप नमदे का सपना देख रही बेंगलुरू ने मध्यप्रदेश के
रजत पाटीदार को टीम की कमान देकर फैन्स को चौंका दिया है। मध्यप्रदेश की टीम को
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ले जा चुके 31 साल के रजत पाटीदार के कंधों
पर जिम्मेदारी बहुत बड़ी है । देखना होगा कि सुपरस्टार विराट कोहली के साथ मैदान
में उनका तालमेल कैसा होगा ।
इस तरह कुल 10 टीमों में से 9 के कप्तान
भारतीय खिलाड़ी हैं । 2019 के बाद ये पहला मौका है, जब सिर्फ एक
टीम का कप्तान विदेशी है। सिर्फ हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के
पास है। इनमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सबसे युवा हैं। जो 25 साल के हैं
।
पंजाब की टीम में 21 नये खिलाड़ी
इस बार पंजाब ने अपने पूरा दल ही लगभग नया कर दिया है । इस टीम ने सबसे
ज्यादा 21 नए खिलाड़ी
खरीदे है जबकि कोलकाता ने 8 नए प्लेयर्स को
शामिल किया ।
नया मालिक
नये सीजन में खिलाड़ी ही नहीं मालिक भी बदल रहे हैं। इस बार आईपीएल
में एक नये मालिक का दीदार होगा । अब गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक टोरेंट ग्रुप
के पास होगा। जबकि सीवीसी ग्रुप टीम में 33% हिस्सेदारी बरकार रहेगी । रखेगा। टोरेंट ग्रुप फार्मा, पावर और सिटी गैस वितरण में काम करती है।
वीडियो लिंक के लिए क्लिक करें
https://www.youtube.com/watch?v=6f1Pg93RC44&t=25s