1- भारत मौजूदा संसद में चार ऐसे सांसद है जिन पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का मुकदमा दर्ज है।
2- लखीमपुर खीरी के बीएसपी सांसद जुगल किशोर के बंगले में 28 अप्रैल 2012 की रात 16 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया ।
3- नारायण दत्त तिवारी को आंध्रप्रदेश के गवर्नर हाउस में चार चार नाबालिग लड़कियों के साथ कामक्रीडा करते हुए कैद किया गया ।
4- नारायण दत्त तिवारी ने एक महिला को झांसा देकर उससे लड़का पैदा किया । आज वो लड़का अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है ।
5- राजस्थान के केबिनेट मंत्री मदेरणा ने एक दलित महिला को प्रोमोशन का लालच देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया फिर हत्या करवा दी |
6- हरियाणा के गृहमंत्री गोपाल कांडा अपने से ३० सालछोटी लड़की को बरगलाकर सेक्स किया फिर आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया|
7- कांग्रेस के वरिष्ट सांसद और मुख्य प्रवक्ता अभीसेक्स मनु सिंघवी ने एक महिला को जज बनाने का लालच देकर बार र बलात्कार किया |
8- कांग्रेसी नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चद्रमोहन ने इस्लाम कुबूल करके २० दिन के लिए अनुराधा उर्फ़ फिजा से शादी किया फिर जी भर जाने के
बाद उसे लन्दन से तलाक देकर वापस हिन्दू बनकरअपनी पहली पत्नी के पास लौट गये और फिजा को संदिग्ध हालात में मौत हो गई ।
9- केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जैसवाल ने कहा की बीबी जब पुरानी हो जाती है तब मजा नही देती|
10 - हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा की लडकियाँ अपनी मर्जी और सहमति से अपना बलात्कार करवाती है।
11 - नवंबर 2010- महाराष्ट्र में एनसीपी के विधायक दिलीप वाघ को नाशिक में एक 22 वर्षीय युवती से बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। विधायक ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और सरकारी गेस्ट हाउस में ही उसका बलात्कार किया।
12 - जनवरी 2011- भारी राजनीतिक दवाब के बाद उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बसपा के विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
13 - 12 मई 2006 पुरुलिया स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को फॉरवर्ड ब्लॉक के स्थानीय सांसद बीर सिंह महतो और तीन अन्य को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई।
14 - 14 अक्टूबर 2011 -- हाथरस की सांसद सारिका सिंह बघेल के पति महेन्द्र पर शिक्षिका अमृता सिंह ने अपहरण व बलात्कार का आरोप लगाया।
--------------------
मई २००५- मुंबई में कांस्टेबल सुनील मोरे ने थाने में ही एक नाबालिग लड़की का बलात्कार किया।
मई २०१०- राजस्थान के कोटा में एक पुलिसकर्मी ने पुलिस चौकी में ही एक १३ साल की बच्ची का बलात्कार किया।
नवंबर २०१०- मुंबई में वरिष् पुलिस अधिकारी अरुण बरुणे को १५ साल की लड़की से बलात्कार के मामले में निलंबित किया गया। पीड़िता गर्भवती हो गई थी और उसने समय से पहले ही एक बच्चे को जन्म दे दिया था। बाद में अरुण दिसंबर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे।
-------------------------
गूगल में बलात्कार लिखिए। नेता, पुलिस, पुजारी, पड़ोसी, दोस्त, शिक्षक, अधिकारी, बाप, बेटा, भाई सारे रिश्तों को बलात्कार ने बदबूदार बना दिया है।
-------------------
अब बलात्कार पर कुछ राजनेता बेतुके बयान सुने ....
फास्ट फूड के कारण होता है बलात्कार -- हरियाणा का एक नेता जींद जिले की खाप के नेता जीतेंद्र छत्तर ने कहा कि फास्ट फूड खाने से युवक-युवतियों का हार्मोनल संतुलन बिगड़ रहा है जिस कारण रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने हरियाणा में हो रहे बलात्कारों का दोष चीन के चाऊमीन पर मढ़ दिया. 90 प्रतिशत मामले से सहमति से सेक्स का दुष्परिणाम हरियाणा के ही एक और कांग्रेसी नेता तो इससे भी आगे निकल गए. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व प्रवक्ता धर्मवीर गोयत ने 11 अक्टूबर को हिसार में सनसनीखेज बयान देते हुए कहा, हरियाणा में सामने आए बलात्कार के ज्यादा मामले दरअसल सहमति से सेक्स के मामले हैं. उन्होंने कहा, मुझे यह बोलने में कोई संकोच नहीं है कि 90 फीसदी मामलों में युवतियां सहमति से जाती हैं. आगे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मिल जाते हैं जो उनके शिकार के लिए तैयार रहते हैं. युवती को पता नहीं होता कि आगे 5-7-10 लोग हैं. फिर वह कहती है कि हमारे साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है.
--------------
भगवान की इच्छा से होता है बलात्कार -- अमेरिका नेता बलात्कार के कारणों पर भारतीय नेता और खाप नेताओं से अमेरिका सेनेट पद के एक प्रत्याशी ज्यादा पीछे नहीं हैं. अमेरिका के मिजौरी प्रांत से रिपब्लिकन पार्टी के सेनेट प्रत्याशी टॉड एकिन ने कहा उन्होंने कहा कि लेजिटमेट रेप यानी वैध बलात्कार होने पर महिलाओं का शरीर ही गर्भधारण को रोक सकता है. जब एकिन से पूछा गया कि क्या वे गर्भपात का विरोध तब भी करेंगे, जब गर्भ की वजह बलात्कार हो तो उन्होंने कहा, डॉक्टरों के अनुसार मैं ये समझता हूं कि ऐसा होना असामान्य है. अगर सचमुच में बलात्कार हुआ है तो महिला का शरीर उस पूरी प्रक्रिया को रोक सकता है. लेकिन अगर मान लें कि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लगता है कि सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन बच्चे को नहीं बल्कि बलात्कारी को. टॉड एकिन ने जहां बलात्कार पीड़ित महिलाओं को गर्भ ढोने की सलाह दी वहीं सीनेट के एक और उम्मीदवार रिचर्ड मर्डोक ने तो बलात्कार को भगवान की इच्छा से जोड़ दिया. उन्होंने कहा, अगर कोई महिला रेप के बाद गर्भवती हो जाती है तो समझ लीजिए, इसमें भगवान की कोई इच्छा है. ऐसा भगवान की इच्छा के बगैर नहीं हो सकता. ऐसा नहीं है कि बलात्कार के मामलों में असंवेदनशील बयान अभी दिए जा रहे हैं. बल्कि बहुत जिम्मेदार लोगों ने भी बलात्कार की घटनाओं पर असंवेदनशील बयान दिए हैं.
-----------------------
बलात्कार छोटी-मोटी घटना -- टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य रही किरण बेदी ने तो एक बार मीडिया से बातचीत में बलात्कार को छोटी-मोटी घटना बता दिया था. बेदी ने कहा था मीडिया भ्रष्टाचार के मामले को सही से नहीं उठा रहा है. इसके बदले वह दुष्कर्म की छोटी घटना पर बहस कर रहा है. मीडिया भी पुलिस के निचले स्तर के अधिकारी द्वारा किए गए बलात्कार को बहस का मुद्दा बना रहा है.
-------
बलात्कार से बचना है तो घर से बाहर न निकले महिलाएं -- गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर तो बलात्कार के मामले बढ़ने पर महिलाओं को घर में बंद रहने की सलाह दे चुके हैं. इसी साल मार्च में बलात्कार की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद गुड़गांव पुलिस ने साफ कह दिया था कि अगर बलात्कार से बचना है तो महिलाओं को घर में ही बंद रहना चाहिए. अगर वह घर से बाहर निकलती हैं तो अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद ही संभालें. यही नहीं, लगातार दो दिन गैंगरेप के मामले सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने रात आठ बजे के बाद महिलाओं के ड्यूटी करने पर रोक लगाने का हुक्म दिया था.
------------
फैशनेबल कपड़े जिम्मेदार -- आंध्र के डीजीपी व महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री आंध्र प्रदेश के डीजीपी वी. दिनेश रेड्डी और कर्नाटक के महिला और शिशु कल्याण मंत्री सीसी पाटिल ने बेहद चौंकाने वाले बयान दिए थे. रेड्डी ने कहा कि महिलाओं के हल्के कपड़े बलात्कार के लिए जिम्मेदार हैं वहीं, पाटिल ने कहा था कि महिला को पता होना चाहिए कि उन्हें कितनी चमड़ी (स्किन) ढंकनी है. रेड्डी ने एक बयान में कहा था, पुरुषों को भड़काने वाले महिलाओं के फैशनेबल और झीने कपड़े बलात्कार के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है. कर्नाटक के महिला और शिशु कल्याण मंत्री सी सी पाटिल ने रेप से बचने के लिए महिलाओं को हिदायत देते हुए कहा था, मैं निजी तौर पर इस हक में नहीं हूं कि महिलाएं भड़काऊ कपड़े पहनें और यह सोचें कि वे चाहे जो पहनें उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाए.
----------------
बच्चों को ढील देने का दुष्परिणाम -- ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मानती हैं कि बच्चों को ढील दिए जाने के कारण बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि पहले लड़के-लड़की अगर हाथ पकड़कर चलते थे तो उनके पैरंट्स उन्हें डांट देते थे, लेकिन अब तो सब खुल्लम-खुल्ला हो रहा है. इससे भी समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. मीडिया पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि नेगेटिव खबरें दिखाने से समाज पर बुरा असर पड़ता है इसलिए मीडिया को बलात्कार की खबरें दिखाने से बचना चाहिए.
--------------------
बलात्कार होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी -- उत्तर प्रदेश के नेताओं का हाल तो और भी निराला है. यूपी में विधानसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने तो बकायदा बलात्कार भत्ते की ही घोषणा कर दी थी. इस साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान सिद्धार्थनगर जिले में एक चुनावी रैली में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो बलात्कार के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे और रेप पीड़ितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. मुलायम सिंह यादव की पार्टी अभी सत्ता में हैं, लेकिन राज्य में अपराध या बलात्कार की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई
-------------------------------
निष्कर्ष -- शायद यही वजह कि जब फूलन देवी के साथ गांव के लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया। उसी के फल स्वरूप फूलन आगे चलकर फूलन देवी बनी। अगर वर्तमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में एक नागिन ने जन्म लिया है। इसका नाम है शीलू निषाद। शीलू बांदा रेप केस की पीड़िता है, जिसकी जिंदगी कथित तौर पर बांदा के तत्कालीन बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी ने बर्बाद कर दी। हम कथित शब्द का इस्तेमाल इसलिये कर रहे हैं, क्योंकि मामला कोर्ट में चल रहा है। शीलू ने बलात्कारियों से जंग लड़ने के लिये 'नागिन गैंग' का गठन किया है।
No comments:
Post a Comment